आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जितने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय।
1 .दिनेश कार्तिक: भारत के दिनेश कार्तिक ने साल 2018 में मैच की आखरी गेंद पर छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मैच की आखरी गेंद पर 5 रन की जरुरत थी और दिनेश कार्तिक ने छक्के लगाकर मैच को जिताया था।
2 .चमारा कपुगेदरा: श्रीलंका के चमारा कपुगेदरा ने साल 2010 में भारत के खिलाफ टी-20 मैच के आखरी गेंद पर छक्के लगाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी। बता दें की इस मैच में श्रीलंका को आखरी गेंद पर तीन रन की जरुरत थी और चमारा कपुगेदरा ने छक्का लगाया था।
3 .इयोन मॉर्गन: इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन ने मैच की आखरी बॉल पर छक्के लगाकर इंग्लैंड को जिताया था। दरअसल भारत के खिलाफ साल 2012 में इंग्लैंड को मैच की आखरी गेंद पर तीन रन की जरुरत थी और मॉर्गन ने छक्के लगाकर मैच जिताया था।
4 .वुसी सिबांडा: ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच हुए एक टी-20 मैच में ज़िम्बाब्वे को मैच की आखरी गेंद पर एक रन की जरुरत थी और वुसी सिबांडा ने छक्के मारकर कर मैच को जिताया था।
5 .ज़ुल्फ़िकार बाबर: इस लिस्ट में पाकिस्तान के ज़ुल्फ़िकार बाबर का भी नाम हैं। दरअसल साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को एक रन की जरूरत थी और ज़ुल्फ़िकार बाबर ने छक्के लगाकर मैच को जिताया था।

0 comments:
Post a Comment