बिहार में जमीन खरीदने से पहले 5 बातों का रखें ध्यान, बरना डूब जाएगा पैसा।
1 .बिहार में अगर आप किसी बिल्डर या कंपनी से जमीन खरीद रहे हैं तो आप उस कंपनी की जांच जरूर करें। कंपनी की जांच के लिए आप रेरा की वेबसाइट पर विजिट करें। बिना जांच के पैसा देने से बचें।
2 .किसी अनजान जमीन ब्रोकर से जमीन खरीदने की भूल ना करें। जमीन की सही पुष्टि होने के बाद ही आप जमीन का पैसा दें।
3 .बिहार के किसी शहर में जमीन खरीद रहे हैं तो आप जमीन के सही कागजात की जांच जरूर करें। आप बिहार भूमि की वेबसाइट पर जा कर जमीन की जांच कर सकते हैं।
4 .जमीन की सही मालिक से ही जमीन की रजिस्ट्री कराये। याद रखें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं। इसलिए इसकी जांच जरूर करें।
5 .जमीन खरीदने से पहले जमीन का केवाला, नया रसीद और जमीन के सही मालिक के बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें।
0 comments:
Post a Comment