बिहार में परिवारिक बंटवारे के दौरान करें 5 काम, नहीं होंगे लड़ाई-झगड़े।
1 .लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह हैं की आप कोर्ट में बंटवारा करें। न्यायालय खुद तय कर देगा की कौन सी जमीन किसके हिस्से में होगी।
2 .अगर आप सब परिवार घर में मिलकर बंटवारा कर रहे हैं तो आप बंटवारे के दौरान अपने छेत्र के पंच, सरपंच को जरूर रखें।
3 .बिहार में परिवारिक बंटवारे के दौरान 100 रुपये के स्टंप पेपर में पंचनामा जरूर बनाये। इसपर परिवार के लोगों के साथ साथ पंच, सरपंच का हस्ताछर लें।
4 .बंटवारे के बाद आपके हिस्से में जो भी जमीन आती हैं उसकी रजिस्ट्री तुरंत कराएं ताकि वो जमीन आपके नाम से हो जाये।
5 .बता दें की परिवारिक बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री कराने में मात्र 100 रुपये खर्च पड़ता हैं। इसलिए आप ये काम जरूर करें।

0 comments:
Post a Comment