बिहार में जमीन बंटवारा के दौरान जरूर करें ये 5 काम।
1 .बिहार में जमीन बंटवारा के दौरान आप अपने छेत्र के पंच, सरपंच को जरूर साथ रखें और उनकी इजाजत से बंटवारा करें।
2 .भाईयों के बीच जमीन का बंटवारा हो रहा हैं तो आप पंचनामा जरूर बनाये और उन पंचनामा पर भाईयों के साथ साथ पंच, सरपंच का भी हस्ताक्षर लें।
3 . आप जमीन का बंटवारा हमेशा स्टाम्प पेपर पर करें। साथ हीं साथ उस पेपर पर जमीन की पूरी डिटेल्स के साथ किसके हिस्से में कौन सा जमीन गया ये जरूर लिखें।
4 .जमीन बंटवारे के बाद आपके हिस्से में जो जमीन आती हैं उसका रजिस्ट्री तुरंत अपने नाम से करा लें। इससे भविष्य में कोई बाद-विवाद नहीं होगा।
5 .जमीन बंटवारा के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने से भविष्य में कोई उस जमीन पर दावा नहीं कर सकेगा। बता दें की बंटवारे वाली जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में होती हैं।

0 comments:
Post a Comment