यूपी के इन चार जिलों में चलेगी AC बसें, जानें कितना होगा किराया

न्यूज डेस्क: गर्मी के मौसम में यूपी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए राज्य के कुछ जिलों में AC बसें चलाने का फैसला किया हैं। इससे लोगों को काफी लाभ हो सकता हैं तथा गर्मी के मौसम में उनका सफर आसान और आरामदायक हो सकता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी व आगरा के लिए AC बसें चलाने का फैसला किया हैं। इससे इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा।

बता दें की इस रूट पर यात्रियों को हर एक घंटा पर AC बस मिलेगी। इसके लिए परिवहन निगम प्रशासन ने अपनी सेवा शुरू कर दी हैं। यात्रीगण अगर इस रूट पर AC बस से यात्रा करना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन के द्वारा भी टिकट बुक कर सकते हैं। 

कैसे करें टिकट बुक : खबर के अनुसार यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट यूपीएसआरटीसी पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आप चाहें तो इस वेबसाइट से तत्काल टिकट भी ले सकते हैं। यहां आपको टिकट के दाम के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

0 comments:

Post a Comment