भागलपुर से पटना बीच चलेगी AC बस, जानें कितना होगा भाड़ा

न्यूज डेस्क: भागलपुर से पटना जानें वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना से भागलपुर के बीच AC बस सेवा शुरू होने वाली हैं। इससे लोगों को गर्मियों के मौसम में गर्मी से निजात मिलेगा तथा उन्हें यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।

खबर के मुताबिक 30 मार्च को बस पटना से भागलपुर आ जायेगी और 31 मार्च से भागलपुर से पटना के लिए जाएगी। जो यात्री बस से सफर करना चाहते हैं वो टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब यात्रियों को पटना जानें में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कितना होगा भाड़ा: बता दें की भागलपुर से पटना का भाड़ा 370 रुपये होगा। 

टाइमटेबल : भागलपुर से रात आठ बजे पथ परिवहन निगम परिसर से यह बस पटना के लिए खुलेगी और दूसरे दिन सुबह नौ बजे यही बस पटना से भागलपुर के लिए खुलेगी। 

बता दें की यह बस भागलपुर से सुलतानगंज, तारापुर, खड़कपुर, मुंगेर, लखीसराय, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना जाएगी। इस बस में जीपीएस भी लगा हुआ हैं। जिससे आप बस के लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment