बिहार के अस्पतालों में अब मुफ्त होगा एक्सरे, डायलिसिस, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सरकारी अस्पतालों में लोगों को डायलिसिस और डिजिटल एक्सरे की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इससे मरीजों को काफी लाभ प्राप्त होगा।

खबर के अनुसार राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा हैं की 31 मार्च से राज्य के सभी सदर अस्पतालों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब मरीजों को ज्यादा भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

बता दें की बिहार के नालन्दा, मधुबनी, भोजपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर, रोहतास एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में फिलहाल ये सुविधा शुरू की जाएगी। राज्य के लोगों को अब सीटी स्कैन के लिए भी कहीं चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है की  सरकारी अस्पतालों में मरीजों के अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अब लोगों को  31 मार्च से मुफ्त डायलिसिस और डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment