बिहार में बढ़ेगा बस का किराया, जानें कितना होगा इजाफा

न्यूज डेस्क: बिहार में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में यात्रियों को बहुत जल्द झटका लग सकता हैं और उनका खर्च बढ़ सकता हैं। क्यों की यहां बस किराये में बढ़ोतरी होने वाली हैं।

खबर के मुताबिक बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने यात्री किराया 25 फीसदी बढाने का निर्णय लिया है। यह फैसला डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण लिया गया हैं। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा और उन्हें यात्रा के दौरान पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करने होंगे।

बता दें की यात्रियों पर बढ़ा हुआ किराया 14 मार्च की मध्य रात यानी 15 मार्च से यह लागू हो जायेगा। यात्रियों को पहले के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा। बहुत जल्द किराये का चार्ट जारी किया जायेगा तथा इसे गाड़ियों में लगाया जायेगा।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि हमने काफी विचार करने के बाद यात्री किराया 25 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। बता दें की 15 मार्च से यात्रियों को बढ़े हुए किराये से यात्रा करनी पड़ेगी। 

0 comments:

Post a Comment