मंत्री ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा की जिन अभिभावकों की आमदनी सालाना 2.5 लाख से कम है। उनके बच्चों को सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी बच्चे पढ़ाई कर सकें।
बता दें की मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम चाहते हैं की एससी-एसटी वर्ग के सभी बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा में लाया जाएं। उन्होंने कहा की अभी राज्य में 86 आवासीय विद्यालयों में 34 हजार से ज्यादा बच्चे रह रहे हैं। लेकिन बहुत जल्द 10 और विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार का प्रयास है कि एससी-एसटी वर्ग का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहें और सभी बच्चों को जरुरी शिक्षा प्राप्त हो। इसलिए हम उनके लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रहे हैं। इससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी।
0 comments:
Post a Comment