खबर के मुताबिक बिहार के गया जिले में 24 प्रखंड हैं और 332 पंचायतें हैं। इन सभी पंचायतों में डाक विभाग एटीएम केंद्र खोलेगी। इसको लेकर डाक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द ग्रामीण इलाकों में यह काम शुरू किया जायेगा।
बता दें की होली के बाद जमीन का सर्वे किया जायेगा और गांव में एटीएम केंद्र खोलने के लिए जगह की तलाश की जाएगी। यहां के वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू हो गया है।
इन्होने कहा है की जैसे ही वरीय अधिकारियों से आदेश मिलेगा। जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया जायेगा और जल्द से जल्द एटीएम केंद्र खोलने की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment