सुबह-सुबह करें इस मंत्र का जाप, बन जाएंगे सारे काम


धर्म डेस्क: सुबह-सुबह मंत्र का जाप करने से इंसान के दैनिक जीवन पर सकारात्मक असर होता हैं। इससे जीवन की परेशानी दूर होती हैं तथा इंसान के दैनिक जीवन में अच्छे दिन आते हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे मंत्र के बारे में जिस मंत्र के जाप से सारे कम बन जाएंगे तथा दिन सकारात्मक तरीकों से बीतेगा।

सुबह-सुबह करें इस मंत्र का जाप, बन जाएंगे सारे काम। 

1 .कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। 

करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।

2 .ऊं कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।

करमूले ड गोविंद: प्रभाते कुरुदर्शनम्।।

सुबह-सुबह जगाने के तुरंत बाद अपने हथेलियों को देखते हुए इन दो मंत्रों का जाप करें। इससे आपके दैनिक जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा तथा दिन की शुरुआत अच्छी होगी। इससे जीवन के सारे काम बन जाएंगे। 

इन मंत्रों के जाप करने से आपको हर कार्य में तरक्की मिलेगी। भाग्य का साथ प्राप्त होगी और जीवन के सारे कार्य भी पूर्ण होंगे। साथ ही साथ आपका मन भी प्रसन्न रहेगा और कार्य स्थल पर काम करने में मन लगा रहेगा। इसलिए आप इन मंत्रों का जाप सुबह-सुबह कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment