यूपी के सात स्टेशनों पर बढ़ा प्लेटफार्म टिकट का दाम, तुरंत जानें?

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप अपने किसी परिवार को रेलवे प्लेटफार्म पर छोड़ने या रिसीव करने जा रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे देने होंगे।

खबर के मुताबिक रेलवे ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण अस्थायी रूप से यूपी के सात रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया हैं। लोगों को अब यहां प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा।

बता दें की रेलवे का ये नियम प्रयागराज जंक्शन, छिंवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर 30 जून तक लागू रहेगा। रेलवे ने कहा है की स्टेशन पर अकारण भीड़ न पहुंचे, इसके लिए ये फैसला लिया गया हैं।

कोरोना की स्थिति जैसे ही सामान्य हो जाएगी प्लेटफार्म टिकट का दाम पहले की तरह हो जायेगा। फिलहाल लोगों को प्लेटफार्म टिकट के लिए 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें की इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट मिलना शुरू हो गया हैं।

0 comments:

Post a Comment