बिहार बोर्ड द्वारा जारी इस इंटर के रिजल्ट में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है। जबकि आर्ट्स में लड़कों ने टॉप किया हैं। इस बार बिहार इंटर के रिजल्ट में आर्ट्स में 77.97, कॉमर्स में 91.48 और साइंस में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की हैं।
रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट लिंक : लिंक http://inter.onlinebseb.in/ (आप इस वेबसाइट पर जा कर रोल नंबर के द्वारा आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
टॉपरों की लिस्ट?
1 .विज्ञान में सोनाली कुमारी को 471 नंबर प्राप्त हुए हैं।
2 .कॉमर्स ने सुगंधा कुमारी को 471 नंबर प्राप्त हुए हैं।
3 .आर्ट्स में मधु भारती के साथ कैलाश कुमार को 463 नंबर प्राप्त हुए हैं।

0 comments:
Post a Comment