खबर के अनुसार केंद्र के स्तर पर स्क्रैप पॉलिसी नीति बनायी गयी है। इस नीति को बिहार में भी लागू किया जा सकता हैं। इस नीति के लागू होने के बाद 15 साल पुराने व्यावसायिक और 20 साल पुराने निजी गाड़ियों के चलाने पर रोक लग सकती हैं।
बता दें की परिवहन विभाग इस सन्दर्भ में बहुत जल्द कोई दिशा निर्देश जारी कर सकता हैं। 2001 में अगर निजी वाहनों में कोई वाहन की खरीद किये हैं तो वह वाहन भी इस दायरे में आ सकते हैं और आपकी गाड़ी सड़क से बाहर हो सकती हैं।
स्क्रैप पॉलिसी नीति में 15 साल पुरानी व्यावसायिक और 20 साल पुरानी निजी गाड़ियों का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा। हालांकि पुरानी गाड़ियों की प्रदूषण जांच ऑटोमेटेड फिटनेस सर्टिफिकेशन सेंटर पर ही होगी। इसके बाद ये फैसला किया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment