जमीन के सही कागजात की जांच कैसे करें, जानें स्टेप-बाई-स्टेप

न्यूज डेस्क: अगर आप कोई जमीन खरीद रहें हैं तो आपको सबसे पहले कागजात की जांच करनी चाहिए। लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं की वो जमीन के कागजात की जांच कैसे करें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके। तो आइये जानते हैं।

जमीन के सही कागजात की जांच कैसे करें, जानें स्टेप-बाई-स्टेप

1 .आप जिस राज्य में जमीन खरीद रहें हैं उस राज्य की सरकार के वेबसाइट पोर्टल पर जा कर सबसे पहले जमीन का डिटेल्स प्राप्त करें।

2 .आपको जमीन के खाता नंबर से इस बात की जानकारी ऑनलाइन के द्वारा मिल जाएगी की जमीन का असली मालिक कौन हैं।

3 .जमीन के मालिक का पता चल जानें के बाद आप सबसे पहले जमीन का केवाला देखें की इस केवाला पर किस व्यक्ति का नाम।

4 .अब आप जमीन के खतियान की जांच करें और ये चेक करें की जमीन के खतियान पर किस व्यक्ति का नाम हैं। ये आप रजिस्ट्री ऑफिस से पता लगा सकते हैं।

5 .जमीन खरीदने से पहले ये जांच करें की उस जमीन का नया रसीद कटा है या नहीं। सही पुष्टि होने के बाद ही आप जमीन खरीदें। 

0 comments:

Post a Comment