सूर्य को इस तरह से चढ़ाएं जल, कट जाएंगे सारे दोष

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को देवताओं का गुरु माना जाता हैं। इन्हे जल देने से इंसान को आत्मबल की प्राप्ति होती हैं तथा इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी विधि के बारे में जिस विधि के द्वारा सूर्य को जल देने से जीवन के सारे दोष कट जाएंगे तथा जीवन में खुशहाली आएगी। 

सूर्य को इस तरह से चढ़ाएं जल, कट जाएंगे सारे दोष। 

1 .सूर्य को जल देने से पहले आप पूर्व शुद्ध होकर स्नान करें।

2 .स्नान करने के बाद आप तांबे के पात्र में पवित्र जल लें। 

3 .इस जल में पुष्प, केसर, चंदन, शहद को डाल दें। 

4 . इसके बाद आप दोनों हाथों से तांबे के पात्र को पकड़ कर इस तरह जल चढ़ाएं  कि सूर्य जल चढ़ाती धार से दिखाई दें। साथ ही साथ आप अपने मन में सच्ची श्रद्धा रखें।

5 .जल चढ़ाने के दौरान तीन बार ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय। मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा: ।। मंत्र का जाप करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी। साथ ही साथ आपके जीवन के सारे दोष भी दूर होंगे और जीवन में सुख, समृद्धि आएगी।

0 comments:

Post a Comment