बिहार के पटना में बढ़ा ऑटो भाड़ा, देखें किराए की नई लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में ऑटो से सफर करने वाले यात्रियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी हैं। डीजलों के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से ऑटो भाड़ा में भी बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया हैं। अब यात्रियों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

खबर के मुताबिक पटना में ऑटो चालक संघों ने 10 से 30 फीसदी किराया बढ़ाने का फैसला किया हैं। बता दें की बुधवार से इस किराए को लागू कर दिया गया हैं। जो लोग ऑटो से सफर करते हैं वो किराए की नई लिस्ट के बारे में जरूर जानें।

देखें किराए की नई लिस्ट? 

पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा तक का किराया 17 से 19 रुपये। 

पटना जंक्शन से र्बोंरग रोड चौराहा तक का किराया 12 रुपये। 

पटना जंक्शन से राजापुर पुल तक का किराया 14 रुपये से 16 रुपये

पटना जंक्शन हड़ताली मोड तक का किराया 12 रुपये से 14 रुपये। 

पटना जंक्शन से राजेन्द्र नगर  तक का किराया 10 रुपये से 12 रुपये। 

पटना जंक्शन से अगमकुआं तक का किराया 15 रुपये से 17 रुपये। 

पटना जंक्शन से आशियाना तक का किराया 17 रुपये से 20 रुपये। । 

पटना जंक्शन से गर्दनीबाग एक नम्बर तक का किराया 10 रुपये से 12 रुपये। 

कंकड़बाग से पटना जंक्शन तक का किराया 10 रुपये। 

गांधी मैदान से। 

गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक का किराया 15 रुपये। 

गांधी मैदान से शेखपुरा तक का किराया 20 रुपये। 

गांधी मैदान से जगदेव पथ तक का किराया 20 रुपये। 

गांधी मैदान से सचिवालय तक का किराया 15 रुपये। 

गांधी मैदान से ललित भवन तक का किराया 17 रुपये। 

गांधी मैदान से गोला रोड तक का किराया  25 रुपये। 

गांधी मैदान से आरपीएस तक का किराया 30 रुपये। 

गांधी मैदान से सगुना मोड़ तक का किराया 30 रुपये। 

गांधी मैदान से चिड़ियाखाना तक का किराया 18 रुपये। 

गांधी मैदान से इनकमटैक्स तक का किराया 12 रुपये। 

गांधी मैदान से रुकनपुरा तक का किराया 25 रुपये। 

सगुना मोड़ से। 

सगुना मोड़ से शेखपुरा तक का किराया  14 रुपये। 

सगुना मोड़ से हाईकोर्ट तक का किराया 20 रुपये। 

सगुना मोड़ से इनकमटैक्स तक का किराया 25 रुपये।

सगुना मोड़ से मंदिरी गांधी मैदान तक का 30 रुपये। 

सगुना मोड़ से गोला रोड तक का किराया 10 रुपये। 

सगुना मोड़ से जगदेव पथ तक का किराया 12 रुपये। 

सगुना मोड़ से चिड़ियाखाना तक का किराया 15 रुपये। 

सगुना मोड़ से हड़ताली मोड  तक का किराया 17 रुपये। 

हनुमान नगर से पटना जंक्शन तक का किराया 12 रुपये से 15 रुपये। 

0 comments:

Post a Comment