बिहार जमीन सर्वे में कौन-कौन से कागजात देने होंगे, तुरंत जानिए?
1 .बता दें की बिहार जमीन सर्वे के दौरान जमीन के कागजात सभी गाँवों या शहरों में शिविर लगाकर जमा ली जाती हैं।
2 .आपको सबसे पहले एक सर्वे फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपने जमीन की सही जानकारी देनी होगी। इसके बाद सर्वे अधिकारी इसकी पुष्टि करेंगे।
3 .जमीन के कागजात के तौर पर आपके पास जमीन का खतियान होना चाहिए। साथ ही साथ आपके पास जमीन की रशीद होनी चाहिए।
4 .अगर आपने जमीन खुद खरीदी हैं तो आपके पास जमीन का केवाला होना चाहिए। इन कागजातों से आप जमीन सर्वे करा सकते हैं।
5 .बता दें की जमीन सर्वे के बाद जमीन का नया खतियान तैयार किया जायेगा जो जीवित रैयत के नाम से होगा। जमीन की खरीद बिक्री पर ये खतियान लगातार उपडेट होता रहेगा।
0 comments:
Post a Comment