पटना में जमीन की रजिस्ट्री होगी महंगी, इन इलाकों में बढ़ेगी कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में जमीन की रजिस्ट्री महंगी होने वाली हैं। इसको लेकर कुछ इलाकों में सर्वेक्षण का काम का काम किया जा रहा हैं। जैसे ही सर्वेक्षण का काम ख़त्म होगा राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा।

खबर के मुताबिक अगर राज्य सरकार 31 मार्च तक स्वीकृति दे देती हैं तो एक अप्रैल 2021 से नया सर्किल रेट लागू किया जायेगा और लोगों को जमीन रजिस्ट्री कराने में पहले से ज्यादा शुल्क देने होंगे। अधिकारियों का कहना है की सर्वे का काम 25 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।

इन इलाकों में हो रहा सर्वेक्षण। 

पटना के पालीगंज, सबलपुर, फतुहा, खुसरूपुर, बाढ़, गोला रोड, आशियाना, बिहटा सरमेरा फोरलेन, पटना-डोभी एनएच,रूपसपुर नहर के दोनों तरफ, नौबतपुर प्रखंड के गोपालपुर और चिरौरा,  बख्तियारपुर, मोकामा, बिक्रम, मसौढ़ी, संपतचक और बिहटा में सर्वेक्षण का काम किया जा रहा हैं। 

कितना बढ़ेगा रजिस्ट्री शुल्क।

मिली जानकारी के मुताबिक इन इलाकों के मुख्य मार्गों पर सर्किल रेट में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं। वहीं लिंक रोड में 25 से 30 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकता हैं। हालांकि सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का अंतिम फैसला राज्य सरकार को लेनी हैं।

0 comments:

Post a Comment