मंत्री ने कहा है की सरकार ने राजस्व विभाग के आशुलिपिक, अमीन, एलडीसी, जंजीरवाहक, सह-आदेशपाल, परिचारी और ड्राईवर के वेतन में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया हैं। इनके वेतन में पहले के मुकाबले 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं।
बता दें की राजस्व विभाग केआशुलिपिक को 25 हजार, अमीन को 22 हजार, एलडीसी को 21 हजार और जंजीरवाहक का वेतन 16 हजार हो जाएगा। एक अप्रैल से इन्हे बढ़े हुए वेतन के अनुसार सैलरी मिलनी शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें की बिहार सरकार के इस फैसले का लाभ राजस्व विभाग के उन संविदा कर्मियों को प्राप्त नहीं होगा जिनका वेतन 2019 में ही बढ़ गया था।

0 comments:
Post a Comment