बिहार परिवहन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मई तक इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। इसके अलावा सासाराम, आरा, बक्सर, पूर्णिया सहित अन्य जिलों के लिए भी इलेक्ट्रिक बस चलाने को लेकर चर्चा चल रही है।
बता दें की पटना से मधुबनी, बेतिया, भागलपुर, दभरंगा, बोधगया के रूट पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जगह का सर्वे किया जा रहा है। बहुत जल्द इन जिलों में चार्जिंग स्टेशन बनाया जायेगा। इसके बाद बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा।
बिहार सरकार अभी 25 इलेक्ट्रिक बस मंगा चुकी हैं। बहुत जल्द 17 और इलेक्ट्रिक बस पटना पहुंच जायेगा। इसके बाद इन बसों का परिचालन होगा। इलेक्ट्रिक बसों से सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इससे वायु प्रदूषण नहीं होंगे और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

0 comments:
Post a Comment