बिहार में ऐसे बनाये राशन कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग राशन कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। आज इसी विषय में स्टेप-बाई-स्टेप जानने की कोशिश करेंगे राशन कार्ड बनाने के प्रोसेस के बारे में जिस प्रोसेस के द्वारा आप भी राशन कार्ड बना सकते हैं।

बिहार में घर बैठे बनाये राशन कार्ड, करें ऑनलाइन अप्लाई।

राशन कार्ड के लिए दस्तावेज: बिहार में राशन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपके पास Aadhar card, Bank account book first page (Xerox) और Family Photo (3 copies) होनी चाहिए। 

1 .आप वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/RCIssueWelcomePage.aspx पर जा कर राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड हैं। 

2 .फॉर्म को भरने के बाद आप अपने नजदीक के  RTPS office जाएं। साथ ही साथ आधार कार्ड और फोटो साथ में ले जाये।

3 .RTPS office में मौजूद अधिकारी आपका फॉर्म लेकर आपको एक रशीद देंगे। आप उसे अपने पास रखें।

4 .कुछ दिन के बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा। इसके बाद आप राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

5 .बता दें की One Nation One Ration Card के तहत देशभर में कहीं भी राशन कार्ड के द्वारा राशन ले सकते हैं। हालांकि अभी कुछ राज्यों में One Nation One Ration Card लागू नहीं हुआ हैं। 

0 comments:

Post a Comment