बिहार सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार में शिवहर जिले के साथ अररिया और किशनगंज जिला भी राज्य के सबसे पिछड़े और गरीब जिलों में शामिल है। अगर बात प्रति वक्ति आय की करें तो शिवहर जिला बिहार में सबसे गरीब हैं।
शिवहर जिला का प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 17569 रुपये हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद बिहार के अररिया जिला में रहने वाले के लोगों की आय 18981 रुपये हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद किशनगंज के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 19313 रुपये हैं।
वहीं बात अगर अमीर जिलों की करें तो आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार का पटना जिला राज्य का सबसे अमीर जिला हैं। यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 112604 रुपए है। वहीं अमीर जिला के लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेगूसराय जिला हैं। यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 54440 रुपये हैं।
0 comments:
Post a Comment