रेलवे ने लिए ताबड़तोड़ फैसले, इन ट्रेनों का परिचालन शुरू, देखें लिस्ट?

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण देश में कई ट्रेनों का परिचालन बंद हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे धीरे-धीरे कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा हैं।

रेलवे ने लिए ताबड़तोड़ फैसले, इन ट्रेनों का परिचालन शुरू, देखें लिस्ट?

1 .ट्रेन नंबर 09415: अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 07 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार अहमदाबाद से 20:20 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 06:35 बजे श्री वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। 

2 .ट्रेन नंबर 09416: श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 09 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रात: 10:40 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 22:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

3 .ट्रेन नंबर 09416: अहमदाबाद-वडोदरा मेमू 02 मार्च 2021 से चलना शुरू हो गई हैं। 

4 .ट्रेन नंबर 09415: वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से चलना शुरू हो गई हैं।

5 .ट्रेन नंबर 09401: असारवा- हिम्मतनगर डेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से चलना शुरू हो गई हैं।

6 .ट्रेन नंबर 09402: हिम्मतनगर - असारवा डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। 

7 .ट्रेन नंबर 09437: मेहसाणा - आबूरोड डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से चलना शुरू हो गई हैं।

8 .ट्रेन नंबर 09438: आबूरोड - महेसाणा डेमो स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सुचना तक चलेगी।

9 .ट्रेन संख्या 09433: साबरमती-पाटन डेमू 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।

10 .ट्रेन संख्या 09434: पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सुचना तक चलेगी।

अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो सफर से पहले इन ट्रेनों की पूरी जानकारी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment