बिहार में सिर्फ इन्हे हैं जमीन बेचने का अधिकार, जानें कानून

न्यूज डेस्क: बिहार में पुश्तैनी जमीन या कोई और जमीन  बेचने का अधिकार हर किसी के पास नहीं होता हैं। इसके लिए कई तरह के नियम कानून बनाये गए हैं। इस नियम कानून के तहत ही आप जमीन बेच सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे जमीन बेचने के कानून के बारे में।

बिहार में सिर्फ इन्हे हैं जमीन बेचने का अधिकार, जानें कानून। 

1 .कानून के अनुसार जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी होती हैं वो व्यक्ति जमीन बेच सकता हैं। उसे जमीन बेचने का अधिकार होता हैं।

2 .अगर आपने जमीन खुद अपने पैसों से खरीदी हैं और उस जमीन के दस्तावेज पर आपका नाम हैं तो आप उस जमीन को बेच सकते हैं।

3 .कानून के मुताबिक बिहार में पुश्तैनी जमीन बेचने का अधिकार किसी के पास नहीं होता हैं। इसके लिए पहले बंटवारा करना अनिवार्य हैं।

4 .पुश्तैनी जमीन को बेचने के लिए आपको बंटवारा करना होगा। आपके हिस्से में जो जमीन आएगी उसे जमाबंदी करनी होगी। फिर आप जमीन को बेच सकते हैं।

5 .बता दें की पुश्तैनी जमीन उस जमीन को कहते हैं जो चार पीढ़ियों से चली आ रही हैं। इस जमीन पर जन्म से ही अधिकार मिल जाता हैं।

0 comments:

Post a Comment