IPL के टॉप 3 विकेटकीपर, जानिए कितने नंबर पर हैं धोनी

न्यूज डेस्क: किसी भी क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका महत्तपूर्ण मानी जाती हैं। क्यों की विकेटकीपर जितना अच्छा होता हैं टीम को मैच जितने के चांस बढ़ जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे आईपीएल के टॉप तीन विकेटकीपर के बारे में जो आईपीएल का सबसे टॉप विकेटकीपर हैं।

IPL के टॉप 3 विकेटकीपर, जानिए कितने नंबर पर हैं धोनी। 

1 .महेंद्र सिंह धोनी: आईपीएल में धोनी को सबसे बेस्ट विकेटकीपर माना जाता हैं। बता दें की धोनी ने आईपीएल में कुल 190 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान धोनी ने विकेट के पीछे 132 शिकार किए हैं। जिसमे उन्होंने 94 कैच और 38 बल्लेबाजों को स्टंप किये हैं। 

2 .दिनेश कार्तिक: आईपीएल के बेस्ट विकेटकीपर में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। बता दें की कार्तिक ने आईपीएल में 182 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने अबतक 131 शिकार किए हैं। कार्तिक ने 101 कैच पकड़े और 30 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किये हैं। 

3 .रॉबिन उथप्पा: आईपीएल के टॉप विकेटकीपर में रॉबिन उथप्पा का भी नाम हैं। रॉबिन उथप्पा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इन्होने आईपीएल में 177 मुकाबले खेले हैं और कुल 90 बल्लेबाजों को आउट किया हैं। इन्होने आईपीएल में 58 कैच लिए हैं और 32 बल्लेबाजों को स्टंप किया हैं।

0 comments:

Post a Comment