खबर के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने TET परीक्षार्थियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक भर्ती को लेकर TET प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया हैं। इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा।
बता दें की 29 अक्टूबर 2020 के बाद TET परीक्षा पास करने वाले TET परीक्षार्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा। वहीं जिन परीक्षार्थियों ने 29 अक्टूबर 2020 के पहले TET परीक्षा पास की उनके लिए TET प्रमाणपत्र की वैधता 7 साल ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।
वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने 30,020 शिक्षकों की नियुक्ति में दिव्यांग जनों को 4% आरक्षण को लेकर कहा है की ये मामला कोर्ट में हैं लेकिन उम्मीद है की बहुत जल्द इसपर कोई फैसला आएगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी करा की इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हमने कोर्ट से इजाजत मांगी हैं।
0 comments:
Post a Comment