महिला दिवस पर भेजें ये स्पेशल शुभकामनाएं।
1 .मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी, हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी।
2 .नारी एक “मां” है उसकी पूजा करो,
नारी एक “बहन” है उससे स्नेह करो,
नारी एक “भाभी” है उसका आदर करो,
नारी एक “पत्नी” है उससे प्रेम करो,
नारी एक “औरत” है उसका सम्मान करो।
3 .नारी सीता नारी काली,
नारी ही प्रेम करने वाली,
नारी कोमल नारी कठोर,
नारी बिन नर का कहां छोर,
4 .जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है।

0 comments:
Post a Comment