खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा कोरोना को खत्म करने पर चर्चा की गई। साथ ही साथ कई तरह के फैसले भी लिए गए।
बात दें की इस बैठक में फैसला लिया गया की राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले एक सप्ताह यानी 18 अप्रैल तक के लिए बंद किया जायेगा। यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए लिया गया हैं।
सरकार के इस आदेश के बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 18 अप्रैल तक बंद रहेगा। लेकिन ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं स्कूल-कॉलेज के कामकाज पहले की तरह जारी रहेंगे। लेकिन लोगों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।

0 comments:
Post a Comment