खबर के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज दिया हैं। बहुत जल्द परिवहन विभाग की कमेटी 5 अप्रैल को इस सन्दर्भ में बैठक करेगी। इस बैठक में बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता हैं।
बता दें की बस का किराया कितना बढ़ेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और अप्रैल महीने से भी बस किराया में वृद्धि की जा सकती हैं और कोई निर्देश दिया जा सकता हैं।
वर्तमान समय में बिहार में निगम के अधीन कुल 380 डीजल बसे हैं। इसमें से 360 बसों का परिचालन अभी हो रहा है। खबर के अनुसार डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के कारण बस किराए में बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं। इसका असर सीधा आम आदमी पर पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment