खबर के अनुसार राजधानी पटना के बोरिंग रोड, राजवंशी नगर, पुनाईचक, पाटलिपुत्र, राजीवनगर, पीएनटी कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णानगर सहित कुल 12 से अधिक माेहल्लों में रसोई गैस के लिए पाइप बिछाने का काम किया जा रहा हैं।
बता दें की जून तक राजधानी पटना के इन माेहल्लों में रसोई गैस की सप्लाई हाेने लगेगी। इससे आम व्यक्ति को काफी लाभ होगा। साथ ही साथ पैसों की भी बजत होगी। पाइप के द्वारा करीब 4000 घरों में रसोई गैस की सप्लाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के जगदेव पथ, आईजीआईएमएस कॉलोनी, एम्स कॉलोनी, रूकनपुरा, गोला रोड, राजवंशी नगर, बीआईटी कैंपस, राजाबाजार, पुनाईचक सहित अन्य कॉलोनियों और अपार्टमेंट के करीब 2000 घरों में पाइप के द्वारा रसोई गैस की सप्लाई हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment