खबर के मुताबिक योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू पाने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। साथ ही साथ राज्य के अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों की परेशानियां दूर किया जा सके।
बता दें की सीएम योगी ने जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा हैं वहां नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं। सीएम योगी ने कहा है की यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी।
लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे। मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। यूपी में रहने वाले लोगों को इन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
0 comments:
Post a Comment