पटना-पूर्णिया-सीवान समेत सभी जिलों में 100 रुपये में कराए जमीन रजिस्ट्री

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना-पूर्णिया-सीवान समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग पारिवारिक बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में करा सकते हैं। इसमें 50 रुपए स्टांप ड्यूटी और 50 रुपए निबंधन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

खबर के अनुसार बिहार में पारिवारिक बंटवारे के बाद बहुत से लोग अपने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराते हैं। जिसके कारण घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पारिवारिक बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री शुल्क 100 रुपये कर दिया हैं। 

आपको बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में संपत्ति को लेकर हो रहे विवाद काे समाप्त करने के लिए पैतृक संपत्ति बंटवारा निबंधन कानून बनाया था। इस कानून के तहत लोग पैतृक संपत्ति में मिले हिस्से की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में करा सकते हैं। 

दरअसल बिहार में बहुत से लोगों को अभी भी इस कानून के बारे में जानकारी नहीं हैं। जिसके कारण लोग इसका फायदा नहीं उठा पा पा रहे हैं। लेकिन अगर आपके घर में पैतृक संपत्ति का बंटवारा हुआ है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment