पटना, भागलपुर, बक्सर, पूर्णिया समेत 38 जिलों में ऐसे करें पारिवारिक बंटवारा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, बक्सर, पूर्णिया समेत 38 जिलों में आये दिन पारिवारिक बंटवारा होता हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण बंटवारे के बाद भी घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान रखते हुए पारिवारिक बंटवारा करते हैं तो इससे भविष्य में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

पटना, भागलपुर, बक्सर, पूर्णिया समेत 38 जिलों में ऐसे करें पारिवारिक बंटवारा?

1 .बिहार में पारिवारिक बंटवारे के दौरान सभी भाई एक जगह पर एकत्रित हो जाये। 

2 .बंटवारे के दौरान आप अपने इलाके के पंच-सरपंच को भी उपस्थित रखें। 

3 .आप पारिवारिक बंटवारा के समय सौ रुपये के स्टम्प पेपर पर पंचनामा बनाये। 

4 .इस स्टाम्प पेपर पर जमीन की पूरी डिटेल्स लिखे। किसे कौन सी जमीन मिली उसे भी लिखे।

5 .इसके बाद सभी भाई इसपर सिंग्नेचर करें। साथ ही साथ पंच-सरपंच का भी इसपर सिंग्नेचर लें। 

6 .इतना करने के बाद सभी भाई निबंधन कार्यालय जा कर जमीन को अपने-अपने नाम से रजिस्ट्री करा लें।

7 .आपको बता दें पारिवारिक बंटवारे द्वारा मिली जमीन की रजिस्ट्री कराने में मात्र 100 रुपये का ही खर्च आता हैं। इस जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद घर में लड़ाई-झगड़े होने की सम्भावना कम जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment