हर मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, सारे संकट दूर करेंगे बजरंगबली

धर्म डेस्क: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता हैं। इस दिन हनुमान जी के मंत्रों के जाप करने से इंसान के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। साथ ही साथ इंसान के जीवन में सारे संकट दूर हो जाते हैं और जीवन पर बजरंगबली की कृपा बनी रहती हैं।

धर्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। मंगल ग्रह के कारक देवता होने के कारण भी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन इनके मंत्रों का जाप इंसान के सारे कष्ट दूर करते हैं। 

हर मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, सारे संकट दूर करेंगे बजरंगबली। 

1 .ऊं हं हनुमते नम:

2 .नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा। 

3 .ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

ऐसे करें मंत्र जाप : मंगलवार के दिन स्नान करने से बाद सच्चे मन से बजरंगबली को याद करें। इसके बाद उनके इन मंत्रों का जाप करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और इस मंत्र के जाप से आपके अंदर जोश और सकारात्मक शक्तियां उत्पन होगी।

0 comments:

Post a Comment