खबर के अनुसार मौसम विभाग ने लुधियाना समेत 75 शहरों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही सड़क पर निकलते समय वाहनों में फॉग लाइट प्रयोग करने की अपील की गई हैं। वहीं वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को कहा गया हैं।
बता दें की शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 5 से 10 मीटर रह गई है। जिससे सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं। अगले कुछ दिनों तक पंजाब के शहरों में ऐसी स्थिति बनी रहेगी। इसलिए जब तक ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकलें।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से राज्य में ठंडी हवाएं भी चलेगी। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। इसलिए लोग हमेशा गर्म कपड़े पहनकर रहें और ठंड में बाहर जाने से बचें।
0 comments:
Post a Comment