इन विषय में मिलेगा एडमिशन : एमए, एम.एससी, एम.टेक / एम.एससी बीएड / पीजी डिप्लोमा / एमपीए / एम.डेस / एम.कॉम / एमएफए / एम.फार्मा / एमबीए / एमटीटीएम / एडीओपी / एम.वोक/ बी.लिब/ बी.पीएड/ एमएआईएमटी/एलएलएम/ आचार्य / एम.आर्क / एमयूआरपी / एमपीएलएएन / आदि।
योग्यता : इन विषय में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट्स होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिश को पढ़ें।
चयन प्रक्रिया : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। इसके लिए देशभर में एग्जाम का आयोजन होगा।
इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन : केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य के लिए 1200 /-, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 1000/-, एससी/एसटी के लिए 900 /-, पीएच उम्मीदवार के लिए 800/-, अतिरिक्त टेस्ट पेपर शुल्क- सामान्य के लिए 600/- अन्य श्रेणी के लिए 500/- रुपया।
ऐसे करें आवेदन : आप https://pgcuet.samarth.ac.in/index.php/app/registration/instructions वेबसाइट पर जा कर आवेदन को पूरा करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2024
0 comments:
Post a Comment