खबर के अनुसार राजकोट में प्लांट स्थापित करने के लिए कोका-कोला कंपनी ने राजकोट जिला कलेक्टरेट से 70 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि उन्हें मेटोडा में 60 एकड़ सरकारी बंजर भूमि दिखाई गई है। कंपनी के द्वारा जल्द ही इसपर फैसला लिया जायेगा।
बता दें की कोका-कोला कंपनी ने अपने 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए राजकोट शहर के आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 70 एकड़ जमीन की मांग की थी। लेकिन उन्हें मेटोडा में 60 एकड़ देने की बात की गई हैं। कंपनी के अधिकारियों ने इस जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है।
हालांकि, कंपनी के द्वारा अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द इस जमीन पर कोका-कोला के द्वारा प्लांट स्थापित किया जायेगा। जिससे युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर खुलेंगे।
0 comments:
Post a Comment