खबर के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.रेखा कुमारी ने बीआरएबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा है की कॉलेज से लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया जाए।
बता दें की उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को हर हाल में कक्षा में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्नातक, पीजी समेत सभी कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति को पूरी तरह सख्ती से लागू किये जाए।
दरअसल बिहार में बहुत से लोग कॉलेज में नाम लिखा लेते हैं, लेकिन कॉलेज में पढ़ाई करने नहीं आते हैं। कुछ लोग तो सिर्फ एग्जाम के समय कॉलेज में नजर आते हैं। अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होती और लगातार तीन दिन कॉलेज नहीं आने पर नाम काट दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment