Buxar: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की दोबारा होगी जांच

Buxar: बिहार में शिक्षक बने लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की दोबारा जांच की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया हैं।

बता दें की नवंबर महीने में बिहार सरकार ने 1.20 लाख नये शिक्षकों की नियुक्ति की थी। लेकिन कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिलीं है कि इस भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा देने वाले और नियुक्त होने वाले दोनों अभ्यर्थी अलग-अलग थे। इसी को देखते हुए विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पाठक ने 28 दिसंबर को सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए 15 जनवरी से पुन: सत्यापन अभियान चलाने का आदेश दिया है। जिससे भर्ती पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। 

बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है की हाल ही में भर्ती हुए सभी शिक्षकों को अलग-अलग समूहों में पुन: सत्यापन के लिए बुलाया जाए। इस दौरान परीक्षा के समय लिए गए अंकों के साथ शिक्षकों की उंगलियों के निशान लिए जाएंगे। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के आधार कार्ड का पिछला रिकॉर्ड भी जांचा जाए।

0 comments:

Post a Comment