लुधियाना : Assistant Manager के 85 पदों पर भर्ती

लुधियाना : Assistant Manager के 85 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार General Insurance Corporation of India की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पदों का विवरण : General Insurance Corporation of India में Assistant Manager के 85 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार B.E, B.Sc, B.Tech, Engineering, Graduate आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : All Other Candidates के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपया, जबकि SC, ST, PH, Female के लिए कोई शुल्क नहीं। 

आवेदन प्रक्रिया : आप General Insurance Corporation of India की वेबसाइट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.gicre.in/en/

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 50925-96765/-प्रतिमाह।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 जनवरी 2024

0 comments:

Post a Comment