लुधियाना : NCLAT में 24 पदों के लिए वैकेंसी

लुधियाना : NCLAT में 24 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Law Research Associate (LRA)

पदों की संख्या : कुल 24 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ ग्रेजुएट्स होनी चाहिए। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क : General/OBC(NCL)/EWS के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपया, जबकि  SC/ST/PwBDs/Ex-Servicemen के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://nclat.nic.in/

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 60000/- Per Month

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 मार्च 2024 तक।

0 comments:

Post a Comment