खबर के अनुसार बिहार के 20 जिलों में जमीन सर्वे के बाद राज्य के 18 जिलों के सभी मौजों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य जनवरी 2024 तक शुरू होने की संभावना हैं। इस सर्वे के दौरान लोग अपने सभी जमीन के कागजात जीवित रैयत के नाम से तैयार करा सकते हैं।
इन 18 जिलों में शुरू होगा जमीन का सर्वे : बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज और नवादा में जमीन सर्वे का काम शुरू होगा।
बिहार में दादा-परदादा की जमीन का बनाएं कागज?
1 .सबसे पहले आपको वंशावली बनानी होगी।
2 .इसके बाद सर्वे का फॉर्म को सही-सही भरना होगा।
3 .वंशावली फॉर्म और सर्वे फॉर्म को भरकर सर्वे अधिकारी के पास जमा करना होगा।
4 .इसके बाद सर्वे अधिकारी के द्वारा इसे सत्यापित किया जायेगा और फिर जीवित रैयत के नाम से कागजात तैयार होगा।
0 comments:
Post a Comment