वडोदरा शहर में 21 जगहों पर दो हजार पुलिसकर्मी

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नववर्ष पर वडोदरा शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शहर में 21 जगहों पर  6 डीसीपी, 16 एसीपी, 50 पीआई और 80 पीएसआई समेत दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। 

खबर के अनुसार वडोदरा शहर में जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात कर 31 तारीख से पहले सार्वजनिक सड़कों पर शराब पीने और नशीली दवाओं का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और लोगों पर नजर रखी जा रही हैं। 

बता दें की वडोदरा शहर के सयाजीगंज, फतेगंज, डेयरी डेन, अकोटा और डांडिया बाजार ब्रिज सहित 21 जगहों पर विशेष टीमें तैनात की जा रही हैं। साथ ही साथ सीसीटीवी के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जा रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी तैनात की जा रही हैं। 

31 दिसंबर को जोखिम में डालकर स्टंट करने वालों पर निगरानी के लिए वडोदरा पुलिस के द्वारा दो ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं ड्रोन की मदद से सुनसान जगहों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि शहर की कानून व्यवस्था बनी रहे।

0 comments:

Post a Comment