राजकोट में अब घर से मवेशियों को उठाएगी मनपा

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में बिना लाइसेंस के मवेशी रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में मवेशियों के पंजीकरण के लिए जो समय दिया गया था, वो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा हैं। इसके बाद मवेशियों को मनपा के द्वारा घर से उठाया जायेगा।

खबर के अनुसार राजकोट नगर निगम ने एक नई पशुपालन नीति अपनाई है जिसमें बिना पंजीकरण यानी परमिट और लाइसेंस के मवेशियों को रखना मना कर दिया हैं। लेकिन राजकोट में अभी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने मवेशियों का पंजीकरण नहीं कराया हैं। 

बता दें की नई पशुपालन नीति के तहत सोमवार से नगर पालिका के कर्मी हर क्षेत्र में जाएंगे और घर के पास बंधे मवेशी, बाड़े में रखे मवेशी, प्लॉट में बंधे मवेशी यदि पंजीकृत नहीं हैं तो उसे हटाएंगे। इसको लेकर निगम के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। 

राजकोट नगर निगम ने साफ कर दिया हैं की मवेशियों के पंजीकरण के लिए पशुपालकों को पर्याप्त समय दिया गया है। समय सीमा समाप्त होने के बाद नीति के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यहां सभी मवेशियों का पंजीकरण और परमिट अनिवार्य हैं।

0 comments:

Post a Comment