वडोदरा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहनेंगे एसी हेलमेट

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब एसी हेलमेट पहनेगे। इसके लिए वडोदरा नगर निगम 25 लाख रुपये की लागत से 125 एसी हेलमेट खरीदेगी।

खबर के अनुसार विधान सभा के मुख्य आरक्षी बालकृष्ण शुक्ला ने यातायात विभाग में कार्यरत ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एसी हेलमेट वितरित करने के लिए पुलिस आयुक्त को 25 लाख का अनुदान आवंटित किया है। जल्द से जल्द इसकी खरीदारी की जाएगी। 

बता दें की एक ऐसी हेलमेट की कीमत 16,750 रुपये है, जबकि 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 19,765 रुपये की है। ये हेलमेट 31 तारीख को गृह मंत्री हर्ष सांघवी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को वितरित करेंगे। इससे इन्हे ड्यूटी करने में काफी आसाम मिलेगा। 

दरअसल ट्रैफिक पुलिसकर्मी तेजी धूप के साथ साथ खराब मौसम में भी दिनभर काम करते हैं। ऐसे में ऐसी हेलमेट इन्हे गर्मी से राहत देगी। साथ ही साथ हेलमेट के सामने कांच होने से धुआं या कण आंख, नाक मुंह में प्रवेश नहीं कर पायेगा।

0 comments:

Post a Comment