अहमदाबाद के इन सड़कों पर वाहनों की सघन चेकिंग

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर के जश्न को लेकर अहमदाबाद में काफी उत्साह है। वहीं, शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार 31 दिसंबर को अहमदाबाद पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव, पार्किंग, ओवरस्पीड आदि को लेकर सड़कों पर पर सघन चेकिंग चलाएगी। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें की अहमदाबाद में स्पीड गन एवं इंटरसेप्टर वैन द्वारा तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। खासकर शहर के पश्चिमी और पॉश इलाकों में ओवर स्पीड से चलने वाली वाहनों पर विशेष रूप से नजर रखा जा रहा हैं। 

वहीं, अहमदाबाद पुलिस 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में स्टैंड बाई पर रहेगी। साथ ही साथ कांकरिया कार्निवल, सीजी रोड, एस.जी. राजमार्गों, क्लबों और खेतों में पुलिस तैनात की जाएगी। जबकि शहर के अलग-अलग इलाकों में चेक प्वाइंट भी बनाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment