ये है दुनिया के 10 अजीब सेक्‍स कानून, जानकर घूम जाएगा दिमाग

दुनिया डेस्क: इस दुनिया में सेक्स को लेकर भी कई तरह के कानून बनाए गए हैं। इस कानून को तोड़ने पर सजा का भी प्रब्धन किया गया हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे सेक्स को लेकर दुनिया में बनाये गए कुछ अजीब सेक्स कानून के बारे में जिसे जान कर आपका दिमाग घूम जायेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
दुनिया के 10 अजीब सेक्‍स कानून

1 .मोन्टाना के बोजमैन में वहां के कानून के अनुसार अंतर्गत सूर्यास्त के बाद घर के आंगन में सभी तरह की सेक्स गतिविधियों पर प्रतिबंध है। 

2 .हंगरी के बुडापेस्ट में लाइट जलाकर शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने पर सजा का भी प्रब्धन हैं। 

3 .आपको बता दें की बहरीन में स्त्रीरोग विशेषज्ञों को महिलाओं के लेडी पार्ट्स को चेक करने की इजाजत है, लेकिन आइने की मदद से।

4 .कोलंबिया के काली में महिलाओं को शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ सेक्स अपनी मां की मौजूदगी में करना पड़ता है।

5 .ओहियो के ऑक्सफ़ोर्ड प्रांत में किसी भी औरत का किसी पुरुष की तस्वीर के आगे कपड़े उतारना पूरी तरह से गैर कानूनी है।

6 .हॉन्ग-कॉन्ग में किसी भी पत्नी के लिए उसके धोखा देने वाले पति को मारने की इजाजत है, बशर्ते नंगे हाथों से।

7 .उरुग्वे में पति को धोखा देने वाली अपनी पत्नी की हत्या करने का पूरा अधिकार है।

8 . भारत में शादी के बाद रेप को रेप की श्रेणी में नहीं गिना जाता।

9 .नेवादा में बिना कंडोम सेक्स करना कानूनी अपराध है।

10 .एरीजोना समेत 18 देशों में ओरल सेक्स गैरकानूनी है।     

0 comments:

Post a Comment