5 दिन में शीघ्रपतन का सफाया, सोने से पहले पिएं ये काढ़ा

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो आयुर्वेद में कई तरह के ऐसे औषधि मौजूद हैं। जिस औषधि के सेवन करने से पुरुषों के शरीर की सारी यौन बीमारियां दूर हो जाती हैं। इससे पुरुषों को यौन दुर्बलता से छुटकारा मिल जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे काढ़ा के बारे में जिस काढ़ा का सेवन शीघ्रपतन की समस्या को दूर करता हैं तथा इसके सेवन करने से इंसान का शरीर स्वस्थ और सेहतमंद रहता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
काढ़ा बनाने की सामग्री। 

पीपल की छाल 50 ग्राम,
बरगद की छाल 50 ग्राम,
तुलसी का बीज 20 ग्राम,
अदरक 10 ग्राम,
इलायची दो पीस,
नमक स्वादनुसार,
पानी दो कप,

काढ़ा बनाने की विधि। 
आप इन सभी सामग्री को एक बर्तन में रख कर इसे गैस पर चढ़ा दें। याद रखें आंच धीमी होनी चाहिए। थोड़ी देर बाद जब ये पूरी तरह से तैयार हो जाएँ तो इसे छानकर इसका सेवन करें। इससे शरीर की स्टेमिना में जबरदस्त वृद्धि होगी। साथ ही साथ इसके सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाएगी। 

इसके फायदे। 
1 .अगर आप रात में सोने से पहले इस काढ़े का सेवन करते हैं तो इससे आपको नींद अच्छी आएगी और शरीर में टेस्टेस्टेरोन हार्मोन का निर्माण तेजी के साथ होगा। आपको बता दें की पुरुषों के शरीर में टेस्टेस्टेरोन हार्मोन ही वो हार्मोन हैं जो पुरुषों की मर्दानगी को बढ़ाता हैं। 

2 .नियमित रूप से इस काढ़े का सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाएगी और पुरुषों के शरीर में ताकत आएगी। 

3 .वैसे पुरुष जो खुद को थका थका और ऊर्जाहीन महसूस करते हैं। उनके लिए भी ये लाभकारी साबित होता। इससे शरीर की स्टेमिना में वृद्धि होगी। 

4 .स्पर्म काउंट की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही साथ इरेक्शन में वृद्धि होगी। 

0 comments:

Post a Comment