सेना ने किया स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत की ताकत दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ रही हैं। भारतीय सेना के इन्फैंट्री कमांडर्स कांफ्रेंस के दौरान मध्यप्रदेश के महू में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया। जिससे सेना की शक्ति में वृद्धि के तौर पर देखा जा रहा हैं। 
आपको बता दें की इस मिसाइल को इस्राइल की रॉफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित की है। इस डील को भारत ने कई बार रद्द भी किया है। लेकिन सेना की जरूरतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इस मिसाइल को शामिल किया गया।

इस मिसाइल की सहायता से भारतीय सेना अपने दुश्मनों के टैंक को युद्ध के मैदान में आसानी से नष्ट कर सकती हैं। भारतीय सेना ऐसे मिसाइल की मांग बहुत समय से कर रही थी। लेकिन अब जा कर भारतीय सेना को कामयाबी प्राप्त हुयी हैं। 

जानकारी के लिए बता दें की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को एटीजीएम के नाम से जाना जाता है। जो आर्मड टैंक को नष्ट करने में सक्षम होता है। यह मुख्यत तीन प्रकार की होती हैं। पहली मैन पोर्टेबल यानि इसे कंधे पर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।  दूसरी टैंक में माउंट मिसाइल और तीसरी हेलिकॉप्टर या लड़ाकू जहाज में माउंट मिसाइल। 

यह एटीजीएम मिसाइल अन्य गाइडेड मिसाइल के पैटर्न पर ही काम करती हैं। इसके लिए मिसाइल में किसी निश्चित टॉरगेट के सही कोर्डिनेट पहले फिट किए जाते हैं। फिर उसे फायर किया जाता है। ये अपने टारगेट को सही समय पर और स्टिक निशाना लगाता हैं। 

इस स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल  परीक्षण दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment